dpr chhatisgarhPOLITICSछत्तीसगढ़देशधार्मिकराजनीतिरायपुरवायरल ख़बरें
Trending
BIG BREAKING NEWS : ग्राम पंचायत खुड़मुड़ी में जोन स्तरीय हो रही बैठक में खैरागढ़ विधायक श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा जी हुई शामिल..
www.news82express.com

BREAKING NEWS : युवा मितान क्लब के मेंबरों तथा अध्यक्षों को सरकार की अभी जो युवा मितान क्लब की अगली किस्त आया है उसके बारे में विस्तार से चर्चा हुआ साथ में आम ग्रामीणों को गौठान योजना के तहत गोबर की खरीदी गौमूत्र की खरीदी इसके बारे में ग्रामीणों तक कार्यकर्ता के माध्यम से जनमानस का प्रचार प्रसार करने की एक अपील की साथ में वहां जितने भी वरिष्ठ कार्यकर्ता थे उन लोगों के साथ एक सामंजस्य बैठाने के लिए अपने अपने क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने के लिए सरकार की जितनी भी कल्याणकारी योजना है उसके बारे में बताए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का तारीफ करते हुए कहा कि हमारे सरकार में ऐसे बहुत से योजनाओं के अंतर्गत काम हो रहे हैं और कम समय में अधिक विकास कार्य हुआ उसका विस्तार से चर्चा किया।