BIG BREAKING NEWS : गंडई पुलिस की पहल,चालान नहीं समाधान यातायात जागरूकता कार्यक्रम।
www.news82express.com

BREAKING NEWS गंडई : – गंडई पंडरिया सड़क पर अपनी वाहन को निकालते समय काफी चौकन्न रहना होगा और यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा क्योंकि साल 2019 में मोटर व्हीकल एक्ट में बड़े बद लाव किए गए हैं जिसके बाद जुर्माने की रकम पहले की तुलना में कई गुना अधिक हो गए हैं ,अगर आप नहीं चाहते कि आपका ट्रैफिक चालान कटे तो गंडई पुलिस से सीख अवश्य ले ले, जी हां आज रविवार 30 अप्रैल को दोपहर लगभग 1 बजे गंडई पुलिस थाने के सामने चालान नहीं समाधान शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें थाना के सामने रोड पर आने जाने वाले बिना नंबर प्लेट के मोटर सायकल को तुरंत पकड़कर नंबर प्लेट पेंटर के माध्यम से लिखवाए थाने में लिखवा
ए, एवं बिना लाइसेंस के मोटर साइकिल चालक को तुरंत लर्निंग लाइसेंस के लिए शिविर में निर्धारित दस्तावेज में फार्म परिवहन सुविधा केंद्र के स्थानीय कंप्यूटर संचालक तबरेज खान के पास ऑनलाइन जमा करवाया गया।वही शिविर में बीमा भी करवाया गया, तथा तीन सीट आने जाने वाले को सक्त निर्देशित देकर समझाइश भी दी गई,
शिविर में थाना प्रभारी अनिल शर्मा,विधिक सेवा प्राधिकरण राजनांदगाव से पीएलवी सनिल कुमार वर्मा, एस आई मयाराम नेताम,प्रधान आरक्षक नंदकुमार, सुंदरु राम,भुवन पोर्ते,प्रेम लाल मंडावी,भूपेंद्र कौशिक,सहित परिवहन सेवा केंद्र के स्थानीय संचालक तबरेज खान उपस्थित रहे।