BIG BREAKING NEWS : क्रेशर संचालक द्वारा पर्यावरण प्रदूषण के खिलाफ नियमों का उल्लंघन: संबंधित मंत्रियों को लेटर लिखकर आंदोलन की धमकी..||
www.news82express.com

BREAKING NEWS : क्रेशर संचालक में गुरु श्री इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड डुमरपारा बाराद्वार रोड जिला सक्ती के द्वारा शासन प्रशासन के नियमों का पालन नहीं करना क्रेशर मशीन में वाटर स्प्रिंकलर नही लगा है और ना ही उसे एम-एस सीट से ढका हुआ है क्रेशर परिसर में न ही वृक्षारोपण किए है क्रेशर से निकला हुवा डस्ट से वहा कार्य कर रहें मजदूरों को खतरा है बल्कि आस पास के गॉव के लोगों को भी पर्यावरण प्रदूषण का खतरा है और इतना ही नहीं क्रेशर से निकला हुवा डस्ट को बाराद्वार जैजैपुर रोड के किनारे डंप कर दीया गया है न तो उसमे पानी का छिड़काव किया जाता है और न ही उसे तारपोलिन से ढका गया है जिससे पर्यावरण प्रदूषण के साथ साथ आय दिन उस धूल डस्ट के उड़ने से राहगीरों के साथ हादसा होते रहता है जिसकी शिकायत माननीय मुख्यमंत्री जी, माननीय वन एवम पर्यावरण मंत्री जी से, व प्रभारी मंत्री जिला सक्ती जी से व पर्यावरण संरक्षण विभाग नवा रायपुर को लिखित लेटर पैड में सिद्धार्थ चंद्रा प्रदेश प्रभारी महामंत्री छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के द्वारा किया गया है साथ में कहा गया है की सही जांच और कार्यवाही नहीं हुई तो आगे जनप्रतिनिधियो और आस पास के गॉव के लोगों के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन और उनके खिलाफ़ उग्र धरना प्रदर्शन किया जायेगा।