POLITICSराजनीतिवायरल ख़बरें
Trending
BIG BREAKING MP : लाडली बहन योजना अंतर्गत कई महिलाएं रही वंचित….
www.news82express.com

BIG EXCLUSIVE : मध्य प्रदेश की लाडली बहन योजना में कई बहने इस योजना से वंचित रही इस योजना के अंतर्गत सभी बहने अपने भाई मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी को अस्वस्थ करना चाहती हैं कि यह योजना किसी भी तरह बहनों के लिए लाभदायक नहीं हुआ इस योजना को पाने के लिए एड़ी छोटी तक लगा दी गई लेकिन कामयाबी नहीं मिल पाई क्योंकि यह वोट बैंक का षड्यंत्र था इस षड्यंत्र से बहनों के दिल और दिमाग में एक गलत पैगाम दिया गया इस योजना के अंतर्गत जितने भी बहाने पत्र पाई गई है वह कहीं ना कहीं कर्मचारियों से लेकर नेताओं की बहनों को इस योजना का लाभ मिला वह चाहे पंचायत कर्मचारी हो या जिला का कर्मचारी हो या छोटे तबके का नेता हो उन्हें ही लाभ मिला इस लुभावने योजना को कई बहनों द्वारा षड्यंत्रकारी योजना बताई गई |