BIG BREAKING : 4,972 फर्जी जीएसटी पंजीकरण रद्द पकड़ी गई 15,000 करोड़ की कर चोरी..
www.news82express.com

BREAKING :जीएसटी अधिकारियों की ओर से देशभर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पिछले 49 दिनों में 4,972 फर्जी जीएसटी पंजीकरण रद्द किए गए हैं। साथ ही, 15,000 करोड़ रुपये से अधिक की कर चोरी पकड़ी गई है। इस अभियान में अब तक 16,989 जीएसटीआईएन (जीएसटी पहचान संख्या) की पहचान की गई है, जो मौजूद नहीं हैं।केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के सदस्य शशांक प्रिय ने बुधवार को बताया कि दो महीने के इस विशेष अभियान में अब तक फर्जी जीएसटी पंजीकरण के बड़ी संख्या में मामले देखने को मिले हैं। यह दिखाता है कि जीएसटी पंजीकरण एवं रिटर्न प्रक्रिया को और सख्त बनाने की जरूरत है।एसोचैम के जीएसटी राष्ट्रीय सम्मेलन में शशांक ने कहा कि इस अभियान के तहत 4 जुलाई तक 69,600 से अधिक जीएसटीआईएन को भौतिक रूप से सत्यापन के लिए चुना गया था। इसमें से 59,178 कोफील्ड अधिकारी सत्यापित कर चुके हैं। जांच के दौरान पता चला कि 16,989 जीएसटीआईएन मौजूद ही नहीं हैं। 11,015 जीएसटीआईएन को निलंबित किया गया है, जबकि4,972 जीएसटी पंजीकरण रद्द किए गए हैं। जीएसटी के तहत फर्जी पंजीकरण पर अंकुश लगाने के लिए 16 मई से शुरू विशेष अभियान 15 जुलाई को समाप्त होगा।