BIG BREAKING : 100 दिन में महंगाई कम करने वाले वादों का क्या हुआ बताएं मोदी जी -प्रभा साहु…
www.news82express.com

BIG BREAKING : शुक्रवार को छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा लगाए गए आरोपो पर कांग्रेस नेत्री प्रदेश सचिव महिला कांग्रेस एवं जिला पंचायत सदस्य प्रभा साहू ने तीखा प्रहार करते हुए कहा की कांग्रेस पर झूठा आरोप लगाने से पहले पीएम मोदी 2014 और 2019 में देश की जनता से किए हुए खुद के वादों के बारे में पहले याद कर ले विदेश से काला धन वापस लाने और हरेक व्यक्ति के खाते में 15 लाख जमा करने का वादा पीएम मोदी ने किया था और 100 दिन में महंगाई को कम करने का वादा करने वाले भी पीएम मोदी ही थे आज देश की जनता जानना चाहती है कि केंद्र सरकार की 9 साल के कार्यकाल में कितने लोगों को 15 लाख रुपए दिए और सौ दिन में महंगाई कम करने का वादा तथा किसानों की आय दुगनी करने का वादा का क्या हुआ उसके बारे में पहले बताइए मोदी जी वादा याद है की भूल गय जिला पंचायत सदस्य प्रभा साहु ने कहा कि रायपुर में भाजपा की रैली में मोदी ने भाजपा को गरीबों किसानों और आदिवासियों का हित चिंतक बताया है उन्हें रमन सरकार के कार्यकाल भी याद कर लेना चाहिए जब आदिवासियों की खेती की जमीन छीन कर उद्योगपतियों को दे दी गई जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने वाले गरीब आदिवासियों को जर्सी गाय और चरण पादुका का वितरण में घोटाला किया गया प्रभा साहू ने कहा मोदी सरकार द्वारा जी एस टी और नोटबंदी के फैसले से देश में बेरोजगारी और महंगाई बेतहाशा बढ़ी है इससे सबसे ज्यादा मार गरीबों पर पड़ी तीन काले कृषि कानून लाकर मोदी सरकार ने किसानों की कमर तोड़ने का प्रयास किया कड़े विरोध के बाद कानून वापस लेना पड़ा केंद्र की भाजपा सरकार ने गरीबों, आदिवासियों, बेरोजगारों और किसानों के हितों पर जितना कठोर अघात किया उतना पहले किसी भी सरकार ने नहीं कियाजिला पंचायत सदस्य ने कहा कि आज भूपेश सरकार ने साढेचार साल के कार्यकाल में लगभग 90 फ़ीसदी वादों को पूरा किया है 15 साल तक छत्तीसगढ़ और पिछले 9 साल से देश की जनता को त्रस्त करने वाली भाजपा नेता कांग्रेस पर झूठे आरोप लगा रहे हैं प्रभा साहू ने कहा कांग्रेस ने देशवासियों से किए गए वादों को पूरी तरह निभाया है और छत्तीसगढ़ सरकार निरंतर किसानों के हित में किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने को लेकर काम कर रही है साथ ही आदिवासियों की जमीन लौटाकर आदिवासियों के लिए उचित स्वास्थ्य एवं रोजगार मुहैया कराने विभिन्न प्रकार की योजनाएं चला रही है कांग्रेस हमेशा गरीबों एवं आदिवासियों का शुभचिंतक रहा है |