
BREAKING NEWS : भाजपा के वरिष्ठ विधायक धरमलाल कौशिक ने शुक्रवार को विधानसभा में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित शाखा तोरवा के किसानों के खाते में जमा राशि के गबन की जांच का मुद्दा जोर-शोर से उठाया। उन्होंने कहा कि प्रश्न लगने के बाद केवल 9 किसानों को 7 लाख 42 हजार रुपए वापस हुआ है, आज 100 किसानों का बैंक में जमा पैसा वापस नहीं हुआ है। जिस पर पंचायत मंत्री रविन्द्र चौबे ने घोषणा करते हुए कहा कि 100 किसानों का पैसा वापस करने को लेकर आदेश जारी हो गया है। जांच चल रही है, तीन महीने के भीतर पैसा वापस करेंगे। दरअसल श्री कौशिक ने बैंक कर्मचारियों द्वारा किसानों के खाते से पैसा निकाल कर गबन किए जाने के मामले में केवल एक लिपिक, सह कंप्यूटर ऑपरेटर खुशबू शर्मा को निलंबित किए जाने और 7 अन्य के खिलाफ सिटी कोतवाली बिलासपुर में एफआईआर दर्ज किए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि इतने बड़े घोटाले में कलेक्टर, बैंक अध्यक्ष और सीईओ सभी से बात कर चुके हैं, मगर किसानों का पैसा वापस नहीं आया है।