छत्तीसगढ़देशधार्मिकरायपुरवायरल ख़बरें
Trending
BIG BREAKING : हज के सफ़र से लौटे छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी के अध्यक्ष इदरीस गांधी…
www.news82express.com

BIG BREAKING : पिछले एक हफ्ते से हिन्दुस्तान के हाजियों की वापसी का सिलसिला जारी है इसी कड़ी में छतीसगढ़ से गए लगभग 700 हाजी 22 जूलाई को लौटे | इसी दिन छतीसगढ़ उर्दू अकादमी अध्यक्ष इदरीस गांधी की भी वापसी हुई।गांधी अपने परिवार के साथ 40 दिन की यात्रा मे हज के लिए गये थे। पहले मक्का पहुंचे थे | जहां 30 दिन रह कर तमाम हाजीयों ने मीना, अरफात, मुजदलफा व उमरा के पूरे अरकान अदा कर के रौज़ ए रसूल का दीदार करने मदीना पहंचे जहां 10 दिन मदीना में रहे|श्री गांधी ने छत्तीसगढ़ में अमन-चैन व भाईचारा कायम रहे दुआएं करने के बाद मदीना से विमान द्वारा नागपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में शाम को पहुंचे फिर वहां से कार द्वारा रायपुर पहुंचे।