
BREAKING :आज हमारा देश 77 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। अब से कुछ ही महीनों बाद छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। हमारा भारत देश तो अंग्रेज़ों की गुलामी से आज़ाद हो गया है लेकिन हमारा छत्तीसगढ़ आज भी कांग्रेस और भाजपा की दमनकारी राजनीती में जकड़ा हुआ है। आज भी छत्तीसगढ़ के फैसले छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़वासियों के बीच न होकर दिल्ली और नागपुर से लिए जाते हैं।अब वक्त आ गया है हमारे छत्तीसगढ़ को भी कांग्रेस और भाजपा की दासता से मुक्त करने का। आगामी चुनावों में हमें अपनी आंचलिक सरकार का गठन करना है जो हमारी खुद की सरकार हो। जिसके सभी फैसले हमारे बीच में ही, हम छत्तीसगढ़वासियों के द्वारा ही लिए जाएँ। एक ऐसी आंचलिक सरकार जिसका हाईकमान दिल्ली या नागपुर में नहीं बैठा हो बल्कि जिसका हाईकमान छत्तीसगढ़ की जनता हो। आइये आप और हम मिलकर इस बार एक ऐसी ही अपनी आंचलिक सरकार बनाएं और छत्तीसगढ़ के लिए स्वतंत्रता के सही मायने को चरितार्थ करें।
प्रदीप साहू
प्रदेश अध्यक्ष