BIG BREAKING : “सुरक्षित सड़कों के लिए नुक्कड़ नाटक: मां वीणा वाणी सेवा समिति द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान की महत्वपूर्ण कड़ी”…
www.news82express.com

BREAKING NEWS : भारत सरकार सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय दिल्ली के सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत सुरक्षित सड़क उपयोगकर्ता के अंतर्गत जागरूकता अभियान चलाने की कड़ी में शनिवार को मां वीणा वाणी सेवा समिति के तत्वावधान में नुक्कड़ नाटक का आयोजन सिंघानिया चौक उरला में किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को चार पहिया और दोपहिया चालकों के लिए जागरूकता संदेश देते हुए हेलमेट लगाकर वाहन चलाने के फायदे को विस्तृत रूप से बताया गया। नुक्कड़ नाटक को आम जनता और यातायात पुलिस अधिकारियों का अच्छा रिस्पांस मिला। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने यातायात नियमों का पालन करने और दूसरों को इन नियमों का पालन कराने के लिए संकल्प लिया है। उरला में हुए नुक्कड़ नाटक में वार्ड क्रमांक 5 पार्षद बेदराम साहू, यातायात भनपुरी थाने के अधिकारी बीएल साहू, श्री भोई, दिनेश साहू, देव, रूप सिंह राजपूत, राजेश द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।