BIG BREAKING : “साइबर ठगी: सेवानिवृत्त कर्मचारी से 2 लाख रुपए की ठगी, बैंक सीमा के बारे में जानकारी दी”..
www.news82express.com

BREAKING NEWS : पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के एक सेवानिवृत्त कर्मचारी से साइबर ठगों ने 2 लाख रुपए की ठगी कर ली । रुपए आहरण की सीमा की जानकारी के लिए गूगल से बैंक का नंबर निकालकर कॉल करने पर साइबर ठगों ने प्रोसेस बताते हुए एप डाउनलोड करा लिए और 2 लाख रुपए निकाल लिए। पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने मोबाइल नंबर 78659-72551 के धारक के खिलाफ धारा 420 के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस ने बताया कि fraud अभिनंदन टावर भाठागांव निवासी सेवानिवृत्त कर्मचारी प्रशांत कुमार शुक्ला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के अनुसार प्रार्थी का बचत खाता इंडियन बैंक सुपेला भिलाई में है। प्रार्थी ने लगभग पंद्रह दिन पूर्व अपने खाते से दो लाख रुपए का नगद आहरण किया था। इसके बाद, और भी रकम की आवश्यकता होने पर बैंक कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि नियम के अनुसार दो लाख रुपए से अधिक नगद नहीं निकाल सकते। इस पर दूसरे बैकों से पता चला कि रकम निकालने की कोई निश्चित सीमा नहीं है।