POLITICSछत्तीसगढ़देशराजनीतिरायपुर
Trending

BIG BREAKING : विधायक यशोदा वर्मा ने ख़ैरागढ़ विधान सभा क्षेत्र विकास के लिए 1 करोड़ 65 लाख की दी स्वीकृति…

www.news82express.com

BREAKING : ख़ैरागढ़ – खैरागढ़ की लोकप्रिय विधायक श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा ने विधायक निधि से विधानसभा खैरागढ़ क्षेत्र के अनेक ग्रामों में विकास कार्यों के लिए आम जनमानस की मांग को ध्यान में रखते हुए अपने निधि से विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान की है जिसमें विकासखंड छुईखदान के ग्राम सुराडबड़ी बजरंग चौक के पास कांक्रीटीकरण 3.50 लाख, सामुदायिक भवन निर्माण 5 लाख ग्राम खौड़ा अवंती चौक निर्माण लाख 1.5 लाख, ग्राम सर्राकापा गली कांक्रीटीकरण 3 लाख, सोलर मिनी हाई मास्क ग्राम मुरई, कोर्राय , रोड अतरिया, हनईबंद, गोकना, बिरनपुरकला,सुखरी, पेन्डरवानी, पुरैना, आमाघाटकांदा, ग्राम दनिया सी सी रोड 3 लाख, ग्राम बिरनपुरकला सीसी रोड 3 लाख, ग्राम सराईपटेरा सी सी रोड स्कूल से चुहरिपारा 3 लाख , सीसी रोड, ग्राम लालपुर पंचायत सरई पटेरा वार्ड नंबर 8 से भागीरथी घर पुलिया तक सी सी रोड 3 लाख, ग्राम आचनकपुर सामुदायिक भवन के पास अतरिक्त कक्ष 1.50 लाख, ग्राम बकरकट्टा सामुदायिक भवन निर्माण बैगीन दाई पारा 2 लाख, ग्राम आमगांव घाट सीसी रोड सहारा देव से तलाब मार्ग तक 3 लाख, ग्राम भाजी डोंगरी सीसी रोड पंचायत से गणपत घर तक तीन लाख, ग्राम समुंदपानी सी सी रोड वार्ड 1 में 3 लाख, ग्राम गाताभार्री पंचायत समुंदपानी मंच निर्माण 3 लाख, पंचायत सरोधी सीसी रोड वार्ड नंबर 5 में 3 लाख, नवागांव ग्राम पंचायत सरोधी सीसी रोड 3 लाख, ग्राम कुम्हलवाड़ा सामुदायिक भवन निर्माण मंदिर के पास 6.5 लाख, गोपाल टोला पंचायत देवपुरा घाट सीसी रोड 3 लाख, ग्राम चोरलाडीह सामुदायिक भवन निर्माण मुकुंदा बैगा पारा 2 लाख, ग्राम ढोर्राडीह पंचायत भावे मंच निर्माण 1.50 लाख, ग्राम मरकाटोला पंचायत भावे मंच निर्माण 1.50 लाख , ग्राम कुकुरमुड़ा नाली निर्माण 3 लाख, ग्राम कापरो विधायक भवन निर्माण शिव मंदिर के पास 3 लाख काम ग्राम चौभर सीढ़ी निर्माण 3 लाख, ग्राम कोसमर्रा मुख्य सड़क से स्कूल तक सीसी रोड 3 लाख, ग्राम मानपुर पहाड़ी सीसी रोड वार्ड नंबर 7 में राम सिंह के घर से तीजो लोधी के घर तक 3 लाख, जामगांव नाली निर्माण ने के घर से रामु के घर तक 3 लाख, ग्राम कोटरा गली में कंक्रीटकरण 3 लाख, ग्राम लिमो सामुदायिक भवन निर्माण झरिया धोबी पर 5 लाख खपरी दरबार गली में कांक्रीटीकरण 3 लाख, ग्राम पुरैना कांक्रीटीकरण मंच के सामने 3 लाख, संबलपुर सामुदायिक भवन निर्माण सतनामी पारा 5 लाख ग्राम सिंगारपुर सामुदायिक भवन निर्माण 5 लाख ग्राम बकरकट्टा भवन निर्माण 6.50 लाख, ग्राम बुराई सामुदायिक भवन से गौरव पथ तक नाली निर्माण 3 लाख, ग्राम बूढ़ासागर गली में कंक्रीट कारण 3 लाख ग्राम जरा टोला मंच निर्माण 3 लाख ! वही विकासखंड खैरागढ़ के लिए विकासखंड खैरागढ़ अंतर्गत देवरीभाट प्रवेश द्वार बनाने हेतु में के लिए 3 लाख, ग्राम सलोनी में सी.सी.रोड 3 लाख, ग्राम जल बांध मंच निर्माण गांधी चौक के पास 2 लाख, ग्राम दिलीपपुर सी.सी. रोड निर्माण रामलाल के घर पुराना पंचायत भवन 3 लाख, ग्राम नवागांव कला/मुतेड़ा तालाब पचरिकरण भाटा तालाब में 3 लाख, ग्राम सहसपुर में सी.सी रोड 3 लाख, ग्राम दपका सामुदायिक भवन निर्माण शीतलापारा 3 लाख, सार्रा गौदी सामुदायिक भवन निर्माण शीतलापारा 3 लाख, ग्राम अकरजन मंच निर्माण 2 लाख, ग्राम शेरगढ़ सी.सी रोड 3 लाख, ग्राम बाज़गुड़ा सी.सी रोड 3 लाख, मंदराकुही लोधी पारा में सामुदायिक भवन 5 लाख, सोलर मिनी हाई मास्क ग्राम दपका 49,900 हजार,सोलर मिनी हाई मास्क ग्राम भरदा 49,900हजार,सोलर मिनी हाई मास्क ग्राम घुमार्रा 49,900हजार,सोलर मिनी हाई मास्कग्राम कौड़िया 49,900हजार,सोलर मिनी हाई मास्क ग्राम सालिया 49,900हजार,सोलर मिनी हाई मास्क ग्राम करमतरा 49,900हजार,सोलर मिनी हाई मास्क ग्राम पांडुका 49,900हजार,सोलर मिनी हाई मास्क ग्राम दिलीपपुर 49,900हजार,सोलर मिनी हाई मास्क ग्राम खपरीकला 49,900हजार,सोलर मिनी हाई मास्क ग्राम ढोढ़ीया 49,900 हजार विधानसभा क्षेत्र के लोगों व कार्यकर्ताओं ने माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी प्रभारी मंत्री श्री अमरजीत भगत जी और विधायक श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा का आभात व्यक्त किया ||

news82 express

OFFICE ADDRESS-banjari nagar near little flower school raipur chhattisgarh. OWNER - SHIV BHAGAT GAUTAM. EDITOR - NAVEEN GAUTAM. PHONE-9303146774/8319149409 EMAIL-gautamnaveen320@gmail.com/ sbgautam82@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button