
BIG BREAKING :कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के द्वारा गत दिवस पंडित रविशंकर शुक्ल जी की जयंती पर आशीर्वाद भवन परिसर में स्थापित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया । इस कार्यक्रम में विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल जी शामिल हुए । अध्यक्ष अरुण शुक्ल ने कहा कि हमारे प्रदेश के महापुरुषों की स्मृति में समाज के द्वारा सेवा कार्य और रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं । आज हमने पंडित रविशंकर शुक्ल जी की स्मृति में आशीर्वाद स्कूल के छात्रों के मध्य उनके स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान और राज्य के निर्माण और उसके विकास के लिये किये गए योगदान के विषय में प्रकाश डाला गया ।सचिव सुरेश मिश्र ने समाज की गतिविधियों से आमंत्रित अतिथियों को अवगत कराया ।विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल जी के द्वारा कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज द्वारा संचालित आशीर्वाद हायर सेकेंडरी इंग्लिश स्कूल में 03 अतिरिक्त कमरे निर्माण के लिए विधायक निधि से राशि स्वीकृत की गई थी, जिसका भूमि पूजन उनके द्वारा किया गया। शाला परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के सेवा कार्यों की सराहना की और कहा कि ब्राह्मण समाज विद्यालय के माध्यम से बच्चों में भारतीय संस्कार डालने का प्रयास करें साथ ही उन्हें धर्म दर्शन की बातों का ज्ञान भी बहुत अच्छे से कराया जा सकता है और यह प्रयास बच्चों के राष्ट्रीय चरित्र के विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है ।भारतीय जनमानस को संस्कारित करने में ब्राह्मण समाज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई | देश के सामाजिक एवं सांस्कृतिक विकास के लिए ब्राह्मण सदैव अग्रणी रहा ।इस अवसर पर कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज की ओर से अध्यक्ष अरुण शुक्ल, सचिव सुरेश मिश्रा, उपाध्यक्ष निशा अवस्थी, कोषाध्यक्ष संतोष दुबे, सहसचिव रज्जन अग्निहोत्री, गौरव शुक्ल, कार्यकारिणी सदस्य अजय अवस्थी के द्वारा उनका शाल श्रीफल से सम्मान किया गया। उपाध्यक्ष राघवेन्द्र मिश्रा ने कार्यक्रम का संचालन किया गया ।कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष पं. अरुण शुक्ल, सचिव पं. सुरेश मिश्र, उपाध्यक्ष पं. राघवेंद्र मिश्र, उपाध्यक्ष श्रीमती निशा अवस्थी, कोषाध्यक्ष पं.संतोष दुबे, सलाहकार श्रीमती ममता शुक्ला, सहसचिव पं. रज्जन अग्निहोत्री, सहसचिव पं. गौरव शुक्ल, स्कूल प्रभारी पं. अतुल पाण्डेय कार्यकारिणी सदस्य पं. रामकिशोर दीक्षित, पं. प्रकाश अवस्थी, पं. प्रदीप शुक्ल, पं. चन्द्रिका शंकर बाजपेयी, पं. कमलेश शुक्ल, पं. अमिताभ शुक्ल, पं. अनुपम शुक्ल, पं. अनुराग शुक्ल, पं. गौतम मिश्र, पं. अनुभव शुक्ल, पं. प्रशांत शुक्ल (मान), पं. देवेंद्र पाठक (गुड्डू), पं. साजेंद्र पांडेय, पं. प्रसून दीक्षित, पं. अनिल शुक्ल, पं. अजय अवस्थी, पं. शिरीष त्रिवेदी, पं. विदोष द्विवेदी, पं. शारदा प्रसाद बाजपेयी, श्रीमती अर्चना त्रिवेदी, श्रीमती सुनयना शुक्ला, श्रीमती अर्चना मिश्रा, श्रीमती रीता पाण्डेय, तापसी, पं. आलोक पाण्डेय, पं. प्रभात पाण्डेय, पं. सुशील तिवारी, पं. एस. एस. त्रिवेदी, पं. विमल शुक्ल, पं. अशोक दीक्षित, पं. रविन्द्र शुक्ल, पं. कुणाल शुक्ल, पं. एन.एल. शुक्ल, पं. शशांक त्रिवेदी, पं. नितिन झा सहित आशीर्वाद इंग्लिश स्कूल के छात्र, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं प्रबुद्ध जन उपस्थित थे ।