BIG BREAKING : रायपुर वार्ड 22 पार्षद की लापरवाही से वार्ड में हो रही तबाही..देखिये वीडियो..
www.news82express.com

BREAKING : छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश से सब अस्त-व्यस्त हो गया है लगातार बरसात होने के कारण कार्यों मैं कई तरह की अव्यवस्था देखी गई जिस तरह से रायपुर में वार्ड 22 में वार्ड वासियों के घरों में अत्यधिक बरसात होने से घरों में पानी घुस गया यहां नगर निगम की पोल खुलती नजर आ रही है क्योंकि नालियों की सफाई एवं देखरेख में अत्यधिक लापरवाही की जा रही है एक एक हफ्ते से नालियों की सफाई एवं दवाइयों के छिड़काव नहीं किया जा रहा है जब वार्ड वासी इसकी शिकायत वार्ड पार्षद को किया जाता है तो वह अपने वार्ड में संपूर्ण तौर पर किसी तरह की अव्यवस्था को न स्वीकारते हुए वहीं पार्षद वार्ड वासियों कोही गलत ठहरा देता है अपनी किसी तरह की जिम्मेदारियों से हाथ खड़े कर लेता है पार्षद की खुलती पोल से वार्ड वासी नाराज दिखाई दिए और आगे चलकर पार्षद के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे ||
ये है नाल्लियो की हालत:-