BIG BREAKING : “मुख्यमंत्री निवास में बैठक: कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले की संभावना, प्रथम अनुपूरक बजट का अनुमोदन भी शामिल”..
www.nes82express.com

NEWS : राज्य मंत्रिमंडल की बैठक आगामी 6 जुलाई को पूर्वान्ह ग्यारह बजे मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में होगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में करीब तीन महीने अंतराल के बाद हो रही कैबिनेट की बैठक में कई अहम् फैसले संभव है। विधानसभा के आगामी मानसून सत्र में पेश किए जाने वाले कुछ संशोधन विधेयकों के प्रारूप पर मुहर लगाई जाएगी। साथ ही चालू वित्तीय वर्ष के लिए प्रथम अनुपूरक बजट का अनुमोदन किया जा सकता है। इसके अलावा विभिन्न शासकीय विभागों में कार्यरत अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण को लेकर भी कैबिनेट में विचार-विमर्श किए जाने संभावना है। वहीं, विभिन्न अधिकारी-कर्मचारी संगठनों की अन्य मांगों पर भी विचार किया जा सकता है। कैबिनेट में प्रदेश में चालू खरीफ नव मौसम में प्रदेश में बारिश की स्थिति सहित किसानों को खाद-बीज की उपलब्धता, वितरण व भंडारण तथा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी व्यवस्था की तैयारी आदि की भी समीक्षा होगी। चालू वित्तीय वर्ष के बजट में किए गए प्रावधानों और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा हाल ही में की गई कुछ बड़ी घोषणाओं पर अमल के लिए भी कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं।