
BIG BREAKING : कांग्रेस के सांसद दीपक बैज छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नए अध्यक्ष होंगे। विधानसभा चुनाव के ठीक तीन माह पहले कांग्रेस आलाकमान ने बड़ा बदलाव करते हुए बैज को संगठन की कमान सौंप दी है । निवृत्तमान अध्यक्ष मोहन मरकाम का कार्यकाल करीब एक साल पहले ही खत्म हो गया था। इसके बाद से ही संगठन के नए मुखिया को लेकर एक्सरसाइज़ चल रही थी। माना जा रहा है कि पीसीसी अध्यक्ष के मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पसंद पर मुहर लगी है। चुनावी मिशन में बेहतर तालमेल के नजरिए से भी बदलाव को अहम माना जा रहा है। कांग्रेस में सत्ता और संगठन के बीच टकराव को खबरें पिछले करीब सवा साल से लगातार आ रहीं थीं। हाल में दिल्ली में हुई छत्तीसगढ़ के नेताओं की कांग्रेस आलाकमान के साथ हुई बैठक में भी इस मुद्दे पर गंभीरता से बात हुई थी।
प्रभारी के आदेश को दरकिनार करना भी पड़ा भारी :-
प्रभारी महासचिव कुमारी सैलजा द्वारा पीसीसी महामंत्रियों के प्रभार को लेकर जारी किए आदेश को दरकिनार करना भी मरकाम को भारी पड़ा। सैलजा ने 21 जून को लिखित तौर पर प्रभार को लेकर आदेश जारी किए थे। इसे पीसीसी अध्यक्ष के तौर पर मरकाम ने अमलीजामा नहीं पहनाया, हालांकि वे प्रभारी के आदेश को मानने की बात जरूर करते रहे। इसकी सत्ता और संगठन से सियासी गलियारों में जमकर चर्चा रही। वहीं विपक्ष ने भी इसे मुद्दा बनाते हुए घेराबंदी शुरू की थी। इधर संगठन ने इसे सीधे तौर पर एआईसीसी के आदेश की अवहेलना भी माना था।