
BIG BREAKING :पंडरिया। भारतीय जनता पार्टी के प्रवासी विधायक कार्यक्रम के तहत पंडरिया विधानसभा के सात दिवसीय प्रवास पर पहुंचे बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन विधानसभा के युवा विधायक और पूर्व मंत्री राणा रणधीर सिंह का प्रवास विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मंडलों के भाजपा पदाधिकारियों के साथ हुई।उन्होने विधानसभा क्षेत्र के पांडातराई स्थित गुप्ता धर्मशाला में भाजपा मंडल पांडातराई मोहगांव की बैठक गुरुवार देर संध्या तक ली। उन्होने उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों से आह्वान करते हुए कहा कि आने वाले चुनाव को लेकर अपने निवास वाले बूथ पर प्रत्येक लाभार्थी, प्रत्येक समर्थक और वोटर को सतत संपर्क कर भारतीय जनता पार्टी को उनका मत प्रदान करने के लिए आग्रह करें। उन्होने प्रदेश कांग्रेस सरकार के ऊपर करारा प्रहार करते हुए कहा कि काँग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार से पूरा छत्तीसगढ़ झुलस रहा है, जिसकी तपन से जनता घुट रही है । यही समय है जब आप सभी कार्यकर्ता को तारणहार की भूमिका में आना होगा, नहीं तो आनेवाली पीढ़ी इसका दंश झेलेगी और आप ही उसके जिम्मेदार होंगे । अब समय आ गया है कि कार्यकर्ता अपना पूरा समय पार्टी के लिए दें ताकि पार्टी फिर से अपना परचम छत्तीसगढ़ में लहरा सके।इस दौरान राणा रणधीर सिंह ने युवा वर्ग को साधने का पूरा प्रयास किया । उन्होंने शक्ति केंद्र के प्रभारी संयोजक, बूथ अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ कई चरणों की बैठक ली । इस दौरान उन्होने स्थानीय कार्यकर्ताओं से क्षेत्र के सामाजिक विन्यास और राजनैतिक पहलुओं को गहनता से समझा ।प्रवास कार्यक्रम का दिन केंद्रीय नेतृत्व के अनुसार समयबद्ध और क्रमानुसार संपन्न हुआ।बैठक में जिला महामंत्री क्रांति गुप्ता, जिला महामंत्री युवा मोर्चा सचिन गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि श्री दिनेश चंद्रवंशी, मंडल अध्यक्ष परमेश्वर चंद्रवंशी, दिलेश्वरी जैसवाल, शकुंतला टंडन, कार्यक्रम प्रभारी कल्याण सिंह, आदि उपस्थित रहें।