BIG BREAKING : बारिश के कारण बिगड़ा टेनिस का शेड्यूल….
www.news82express.com

BREAKING :भिलाई के बीएसपी टेनिस कॉम्प्लेक्स में चल रही अंडर-16 एशियन टेनिस प्रतियोगिता का शिड्यूल लगातार दो दिन से हो रही बारिश ANKING UN ने बिगाड़कर रख दिया। इसके चलते 22 टूर्नामेंट के चौथे दिन 3 अगस्त को शाम 4.30 बजे से 6 बजे तक मैच हो पाया। यह प्रतियोगिता एशियन टेनिस फेडरेशन एवं ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ टेनिस संघ द्वारा आयोजित की जा रही है।संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने बताया कि बालक वर्ग के सिंगल्स प्रीक्वॉर्टर फाइनल खेले गए। इसमें पहली वरीयता प्राप्त समप्रित शर्मा, आयुष पुजारी, अहान शेट्टी, कातिर्केय अगासी, नवीन राजसुन्दरम, सिद्धान्त शर्मा, मनन अग्रवाल और लेविन सफर मयदिन अपने मैच जीतकर क्वॉर्टरफाइनल में पहुंच गये। वहीं बालिका वर्ग के क्वॉर्टरफाइनल में प्रिशा शिंदे ने अहान को 7-6, 7-5 से, प्राची मलिक ने समायरा कोहली को 6-3, 6-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।