देशवायरल ख़बरें
Trending
BIG BREAKING : बच्ची ने मुंह में डाली मोबाइल चार्जर की पिन,करंट से मौत….
www.news82express.com

BREAKING : कर्नाटक से एक दिन दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां कारवार तालुक में बुधवार को एक आठ महीने की बच्ची सानिध्य के मुंह में गलती से मोबाइल चार्जर लग जाने से उसकी जान चली गई। इस घटना के बाद से परिवार के सभी लोग सदमे में हैं। सानिध्य के पिता संतोष हुबली इलेट्रिसिटी सप्लाई कंपनी (हंसकॉम) में संविदा कर्मचारी के रूप में काम करते हैं। परिवार ने अपना मोबाइल फोन चार्ज किया था, लेकिन गलती से स्विच खुला छोड़ दिया था। बच्ची ने जैसे ही चार्जर को अपने मुंह में डाला, तो उसे बिजली का एक तेज झटका लगा। माता पिता तुरंत बाइक पर उसे नजदीकी अस्पताल ले गए। लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद बच्ची को नहीं बचाया जा सका और अस्पताल ने उसे मृत घोषित कर दिया।