BIG BREAKING : “पंडरी थाना क्षेत्र में ऑफिस से 3 लैपटॉप, 4 मोबाइल और 20 लाख रुपए की चोरी: आरोपी कर्मचारी की जांच जारी”….
www.news82express.com

BREAKING NEWS : पंडरी थाना क्षेत्र के एक ट्रेडिंग ऑफिस से 3 लैपटॉप, 4 मोबाइल और 20 लाख नगदी समेत 21 लाख 60 हजार रुपए की चोरी हो गई। चोरी में ऑफिस के एक कर्मचारी के शामिल होने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने धारा 381, 120 के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस मामले की विवेचना में जुटी है। पुलिस ने बताया कि कर्षण हेरिटेज दलदल सिवनी निवासी प्रिंसु धानुका ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। वह ट्रेडिंग का काम करता है। उसका ऑफिस अशोका रतन बिल्डिंग में है। वहां उसके 4 स्टॉफ सोमेन्द्र क्षत्रिय, चंद्रभूषण डनसेना (चिन्टू), विवेक सोनी, संदीप सोनी रहते एवं ऑफिस को खोलकर वहीं काम करते हैं। 28 मई की शाम तकरीबन 6 बजे कुछ अज्ञात लोग उसके ऑफिस आए और चिन्टू से बातचीत कर रहे थे। कुछ देर बाद चिन्टू के साथ वह सभी लोग ऑफिस से चले गए। स्टॉफ सोमेन्द्र ने फोन कर चोरी की घटना के बारे में जानकारी दी। प्रार्थी ऑफिस पहुंचा तो देखा कि ऑफिस में रखे 3 लैपटॉप कीमत 1 लाख 20 हजार रुपए, 4 मोबाइल कीमत 40,000 रुपए तथा नगदी रकम 20 लाख रुपए को कर्मचारी चिन्टू तथा अन्य सोची-समझी चाल के तहत् चोरी कर ले गये। प्रार्थी अपने स्तर पर चिन्टू एवं अज्ञात व्यक्ति की पता- तलाश करते रहा। कुल 21 लाख 60 हजार रुपए की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।