BIG BREAKING नवा रायपुर : “अवैध फैक्ट्री में बरामद हुआ करोड़ों का पान मसाला, मालिक फरार”…
www.news82express.com

BREAKING NEWS :नवा रायपुर के पास पान मसाला (गुटखा) की एक अवैध फैक्ट्री पकड़ी गई है। छापामार कार्रवाई में वहां से करोड़ों का माल बरामद हुआ है। अवैध फैक्ट्री का मालिक फरार है। फैक्ट्री में काम कर रहे 45 मजदूरों से पूछताछ के आधार पर मालिक की तलाश हो रही है खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम ने मंगलवार की रात को मंदिर हसौद और मांढर को जोड़ने वाली रिंग रोड नंबर 3 के पास – एक भवन में छापा मारा। छापामार कार्रवाईके वक्त वहां 45 मजदूर पान मसाला (गुटखा) बना रहे थे। अवैध फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में गुटखा बनाने की सामग्रियां बरामदकी गईं हैं। वहां से कई बोरे में माल बरामद किया गया है। पूछताछ में पता चला कि सभी मजदूर मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से आए हैं। मजदूरों ने अपने ठेकेदार का नाम भंवर सिंह बताया है। वहीं अवैध फैक्ट्री के मालिक का नाम गुरूमुख बताया जा रहा है। भंवर सिंह और गुरूमुख की पतासाजी की जा रही है। अनुमान है कि पान मसाला की उक्त अवैध फैक्ट्री से करीब 5 करोड़ रुपए का माल बरामद किया गया है। उस अवैध फैक्ट्री में दो नामी ब्रांड के गुटखे बनाए जा रहे थे। अवैध फैक्ट्री कई माह से चल रही थी। जाहिर है कि कुछ साल पहले उरला क्षेत्र में भी पान मसाला की अवैध फैक्ट्री पकड़ी गई थी।