
BIG BREAKING ;स्वतंत्रता दिवस के महान अवसर पर भारत माता के वीर सपूतों के पुण्य स्मरण में रायपुर दक्षिण विधान सभा एक अभूतपूर्व आयोजन करने जा रही है। इसमें विधानसभा में निवासरत सभी युवा हमारे राष्ट्र निर्माताओं के सपनों को सच करने बाइक रैली निकालकर संकल्प लेंगे।15 अगस्त (मंगलवार) सुबह 09 बजे होने जा रहे इस आयोजन में आप सभी हृदय से आमंत्रित है। राष्ट्र निर्माण के संकल्प में हम एक दूसरे का साथ दें, एक-दूजे के साथ आए। आजादी की इस नई सुबह आपका इंतजार रहेगा..!!
[ तिरंगा स्वाभिमान यात्रा (बाइक रैली)
आयोजन स्थल- टिकरापारा थाना के सामने
दिनांक- 15 अगस्त 2023
समय- सुबह 09 बजे
रैली मार्ग- सम्पूर्ण दक्षिण विधानसभा ]