
BIG BREAKING : किसान रथ-किसान सम्मान यात्रा अभियान के सहारे जिला किसान कांग्रेस डोंगरगांव विधानसभा में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा रही है। शनिवार को यह यात्रा विधानसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित दर्जनभर गांवों में पहुंची। कई स्थानों पर नेताओं ने सभा की और लोगों से रुबरु होते हुए छत्तीसगढ़ सरकार की जनहितैषी योजनाओं पर बात की।किसान रथ के साथ ही किसान संग गोठबात का सिलसिला भी जारी है। शनिवार की सुबह यात्रा ग्राम फत्तेगंज से सभा के साथ शुरु हुई। इसके बाद ग्राम चिरचारी, चारभांठा, मोहनपुर, आलेडन, बागरेकसा, कारूटोला, कोठीटोला, कनेरी, टाटेकसा, खैरबना, बागनदी होते हुए नवाटोला पहुंची जहां देर शाम यात्रा का समापन हुआ।हमारा लक्ष्य विधानसभा के आखिरी गांव और आखिरी व्यक्ति तक पहुंचना है। किसानों की कर्ज माफी, फसल का बढ़ा हुए दाम के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वादा किया है कि अगली बार से 28 सौ रुपए क्विंटल की दर पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी। यानी दोगुना फायदा।