BIG BREAKING : “डीडीनगर थाना क्षेत्र में दुकान में युवक का अपहरण, आरोपी फरार”..
www.news82express.com

BREAKING NEWS : राजधानी के डीडीनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात सुंदरनगर- डंगनिया मोड़ पर दुकान में बैठे एक युवक का तीन-चार युवकों ने अपहरण कर लिया। इनोवा कार में युवक को लेकर आरोपी फरार हो गए। घटना रात 9 बजे की बताई जा रही है। हालांकि, पुलिस से मामले की पुष्टि नहीं हो सकी है। थाना प्रभारी से लेकर पुलिस के आला अधिकारियों तक संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन चर्चा नहीं हो सकी। जिस युवक का अपहरण हुआ है उसका नाम सिद्धार्थ (30 साल) बताया जा रहा है। लोगों ने बताया कि रात में पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी रही। बताया जा रहा है कि युवक दुकान में कर्मचारी के साथ बैठा था, तभी इनोवा कार दुकान के सामने खड़ी कर तीन- चार युवक दुकान में घुसे और युवक को खींचकर गाड़ी में डालकर फरार हो गए। दुकान के कर्मचारी ने घर के सदस्यों को घटना की जानकारी दी। इधर रात में वाहनों की जांच जारी है। यह जांच अपहरण के परिप्रेक्ष्य में बताई जा रही है।