dpr chhatisgarhPOLITICSछत्तीसगढ़देशधार्मिकराजनीतिरायपुरवायरल ख़बरें
Trending
BIG BREAKING : ट्विटर ने थ्रेड्स को लेकर मेटा को दी कार्रवाई की चेतावनी …
www.news82express.com

BREAKING NEWS :ट्विटर ने सोशल मीडिया कंपनी मेटा को इसके नए माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म थ्रेड्स को लेकर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। ट्विटर के अधिवक्ता एलेक्स स्पिरो ने बुधवार को मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग को लिखे एक पत्र में कहा कि मेटा उनके साथ प्रतिस्पर्धा के लिए स्वतंत्र है, लेकिन ट्विटर के पूर्व कर्मचारियों से हूबहू ट्विटर की नकल तैयार कराना धोखाधड़ी के समान है, जिसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है, जो निश्चित रूप से मेटा को भारी पड़ेगी।जकरबर्ग ने बुधवार को ही ट्विटर के मुकाबले में थ्रेड्स को पेश किया है। तीन दिन के भीतर ही इससे तीन करोड़ से ज्यादा यूजर जुड़ चुके हैं। ट्विटर के आरोपों का खंडन करते हुए मेटा प्रवक्ता एंडी स्टोन ने कहा कि थ्रेड्स की इंजीनियरिंग टीम में कोई भी ट्विटर का पूर्व कर्मचारी नहीं है |