BIG BREAKING : ट्रेन में गोलीबारी करने वाले आरोपी कॉन्स्टेबल को 7 तक पुलिस हिरासत…
www.news82express.com

BREAKING : मुंबई की एक अदालत ने चलती ट्रेन में अपने वरिष्ठ सहकर्मी और तीन यात्रियों की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कांस्टेबल चेतन सिंह को मंगलवार को सात अगस्त तक राजकीय रेलवे पुलिस की हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल की हिरासत मांगते हुए अदालत से कहा कि उसकी मानसिक स्थिति की अभी जांच नहीं की गई है और वह सहयोग नहीं कर रहा है। इससे पहले, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि 33 वर्षीय आरोपी बहुत गुस्सैल है। सिंह को अपराह्न करीब डेढ़ बजे कड़ी सुरक्षा के बीच यहां मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया। सिंह को थाने से बोरीवली की स्थानीय अदालत में लाने पर जीआरपी अधिकारियों ने मीडिया की नजरों से बचने के लिए अपने वाहन की खिड़की के शीशे को टी-शर्ट और शर्ट का इस्तेमाल कर ढक दिया। मजिस्ट्रेट ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए मीडिया को अदालत कक्ष में आने से रोक दिया। मामले से नहीं जुड़े वकीलों को भी कार्यवाही में शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई। जीआरपी ने मामले को गंभीर बताते हुए सिंह की 14 दिन की हिरासत मांगी। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी की मेडिकल जांच होनी बाकी है। पुलिस ने अदालत को बताया कि घटना चलती ट्रेन में हुई। घटनाओं के अनुक्रम की अभी जांच की जानी है और अधिक सबूत एकत्र किए जाने हैं। पुलिस ने अदालत में कहा कि आरोपी जांच में सहयोग नहीं कर रहा है और गुमराह करने वाला जवाब दे रहा है। आरोपी के कृत्य के पीछे का कारण जानने के लिए गहन जांच की आवश्यकता है।