BIG BREAKING : “गाड़ाडीह में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल महोत्सव का उत्साहपूर्ण शुभारंभ,माननीय संतोष वर्मा जी की उपस्थिति से सजी प्रतियोगिता”..
www.news82express.com

BREAKING : आज ग्राम पंचायत गाड़ाडीह में आयोजित जोन स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल महोत्सव का मुख्य अतिथि माननीय श्री संतोष वर्मा जी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी साजा ने विधिवत पूजा अर्चना एवम् एकल खेल गिल्ली डंडा खेलकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया प्रदेश भर में ‘छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक’ का जबर्दस्त उत्साह देखा जा रहा है.छत्तीसगढ़िया पारंपरिक खेल को पुनर्जीवित करने की अभिनव पहल के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवम् पंचायत एवम् संसदीय कार्य मंत्री श्री रविन्द्र चौबे जी का आत्मीय आभार प्रकट कर रहे हैं जनता जनार्दन।उक्त अवसर पर सर्व श्री विजय दुबे जी अध्यक्ष,मनोज भूवाल उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस, प्रह्लाद यदु, नोडल अधिकारी आई एल साहु, बबला साहू सरपंच प्रतिनिधि,श्री अंजोर यदु अध्यक्ष युका, श्री ईश्वर वर्मा राजीव मितान क्लब समन्वयक साजा, लाला वर्मा, धनसाय वर्मा सरपंच, भोला यादव, अभिषेक साहू, रंजीत मरकाम,मुकेश साहू , समस्त सरपंच गण, जनप्रतिनिधि, शिक्षक बंधु, खिलाड़ी गण एवम् मितान क्लब अध्यक्ष, सदस्य गण एवम् नगर व ग्राम वासी उपस्थित थे ||