dpr chhatisgarhPOLITICSछत्तीसगढ़देशधार्मिकराजनीतिरायपुरवायरल ख़बरें
Trending
BIG BREAKING : “खम्हारडीह थाना क्षेत्र में खाने के विवाद में मजदूर की हत्या: अरविंद क्षत्रिय और उसके भाई विक्रम के खिलाफ मामला दर्ज”…
www.news82express.com

BIG BREAKING : खम्हारडीह थाना क्षेत्र में खाने के लेकर विवाद में दो लोगों ने मिलकर एक मजदूर का सिर फोड़ दिया। पुलिस ने अरविंद क्षत्रिय एवं उसके भाई विक्रम के खिलाफ धारा 294, 323, 34 के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस ने बताया कि अमन नगर निवासी रोजी- मजदूरी करने वाले कमलेश साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। 28 मई को वह मोहल्ले के कुमारी बाई के यहां शादी पार्टी में सपरिवार गया था। वहां पर मोहल्ले के लोग भी थे। कुमारी बाई के रिश्तेदार भी थे, तभी खाना खाते समय कुमारी बाई के दामाद अरविंद क्षत्रिय तथा उसके भाई विक्रम ने खाने की बात को लेकर विवाद शुरू कर दिया।