
BIG BREAKING : रायपुर। आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शनिवार 19 अगस्त को राजधानी रायपुर आ रहे हैं। वे दोपहर करीब दो बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट आएंगे। एयरपोर्ट से वे वीआईपी रोड स्थित जैनम मानस भवन के लिए रवाना होंगे। श्रीकेजरीवाल व श्री मान वहां कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। वे प्रबुद्धजनों और पार्टी के लोगों से भी संवाद करेंगे। इसी दौरान पार्टी का गारंटी कार्ड (चुनाव घोषणा पत्र) लांच करेंगे। इस दौरान श्री केजरीवाल आप की कोर कमेटी के लोगों से भी ‘अलग से बातचीत करने वाले हैं। श्री केजरीवाल व श्री मान शाम 4 बजे दिल्ली लौटेंगे। राज्यसभा सदस्य डॉ. संदीप पाठक व पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजीव झा भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।