छत्तीसगढ़
पंडरिया स्थित शक़्कर कारखाने में एक मजदूर की सायलो मशीन के नीचे दबने से हुई मौत
रायपुर। कबीरधाम जिले में स्थित पंडरिया नगर के ‘सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना’ में आज सुबह एक बहुत ही दर्दनाक घटना घट गई, जिसमें कारखाने में काम करने वाले एक मजदूर की मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक का नाम “जेठू मीरे” है तथा उम्र 25 वर्ष है , जिनका सायलो मशीन के नीचे दबने से मौत हो गई। वहीं उनके परिजन शव को बिना पंचनामे के हटाने से नाराज़ है और नारे बाजी कर रहे।