
अंधेर नगरी चौपट राजा|
मध्य प्रदेश के रीवा जिला में जल संसाधन द्वारा की जा रही सिंचाई के नाम पर किसानों से गलत तरीके से वसूली की जा रही है त्योंथर तहसील कि यह यह नहर योजना में कई गांव के खेतों में पानी नहरों द्वारा पहुंचाए जा रहे हैं लेकिन अत्यंत दुख इस बात का है कि जिस गांव में पानी का एक बूंद तक खेतों में नहीं पहुंचता और सिंचाई विभाग द्वारा धड़ल्ले से वसूली की जा रही है कई किसानों ने इसकी शिकायत भी की लेकिन सुनवाई कौन करता है||