
प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शाला की बच्चियों से छेड़छाड़, अश्लील वीडियो दिखाना, बेड टच, मालिश करवाना आदि शिकायतों पर एफआईआर के बाद आज मंगलवार को कोमाखान पुलिस ने ग्राम छुडबरी में पदस्थ शिक्षक प्रमोद चंद्राकर निवासी ग्राम उमरदा (महासमुंद), आसकरण साहू निवासी ग्राम कोल्दा सेवाती (तेंकोना) और प्राथमिक स्कूल केसहायक शिक्षक महेंद्र बमेल निवासी ग्राम खम्हरिया (खल्लारी) को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से तीनों को जेल भेजा गया। उधर, आज शिक्षा विभाग ने तीनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।कोमाखान थानांतर्गत दुहलू पुलिस चौकी क्षेत्र में स्थित ग्राम छुरीडबरी में एक ही परिसर में संचालित प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शाला की बच्चियों ने उक्त तीनों शिक्षकों के खिलाफ अभिभावकों से शिकायत की थी। शिकायत में बताया था कि शिक्षक उनके साथ छेड़छाड़, बेड टच करते थे।