मध्य प्रदेश सरकार लाचार क्यों….
ब्रेकिंग न्यूज मध्य प्रदेश-news82express.com

रीवा– मध्यप्रदेश की सुचारू व्यवस्था को लेकर सरकार लाचार क्यों है इसकी वजह साफ तौर पर जाहिर है कि हमारे देश में कर्मचारियों से लेकर बड़े पदों पर पदस्थ अधिकारियों की काम करने की रूपरेखा नेताओं के हाथों में कैद हो जाती है यह हमारे देश की संविधान की व्यवस्थाएं हैं जिसमें कई तरह की विसंगतियां हैं हमारे कर्मचारियों से लेकर बड़े पदों पर पदस्थ रहने वाले अधिकारियों तक इन नेताओं के हाथों में कठपुतली बनकर नाचते रहते हैं और जैसे ही चुनाव आते हैं कोई न कोई नई योजनाको लागू करके और जनता को लॉलीपॉप हाथ में थमा दिया जाता है और जैसे ही चुनाव खत्म हुआ वैसे ही अपनी औकात में आ जाते हैं नेता मंत्री यह बड़ी सोचनीय व्यवस्था है कि जिस गांव का व्यक्ति सरपंच से लेकर विधायक तक की यात्रा की है उस व्यक्ति के गांव में कई गली मोहल्लों में रास्तों की किल्लत है मैं जनता को भी कैद कर रख लेते हैं और विकास के नाम पर कोई कार्य नहीं किया जाता यदि इसकी जानकारी मंत्री विधायक अधिकारी कर्मचारियो को नहीं भी हो तो इसके लिए मैं आपको बताना चाहूंगा कि यह विवशता त्योंथर तहसील रीवा जिले की है हम सभी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री से आग्रह करते हैं की इन व्यवस्थाओं को सुचारू तौर पर जांच करवा कर इसकी व्यवस्था बनवाएं हमारी यही अपील है||