dpr chhatisgarhPOLITICSछत्तीसगढ़देशधार्मिकराजनीतिरायपुरवायरल ख़बरें
Trending
ब्रेकिंग न्यूज रायपुर-भ्रष्टाचारियों के हौसले हैं बुलंद,प्रबंधक ही निकला भ्रष्टाचारी..||
www.news82express.com

न्यूज़ बुलेटिन:-छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव में बढ़ती हुई भ्रष्टाचारी अब किसी से छुपा नहीं है राजनंदगांव कलेक्टर के निर्देश पर मृतक पुत्र आनंदराम कंवर के संबंध मेडा सोसाइटी प्रबंधक की जांच के लिए आदेश दिए जा चुके हैं किसानों से केसीसी ऋण में 42 लाख का भ्रष्टाचार किया गया मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित राजनंदगांव ने रिपोर्ट प्रस्तुत की है जांच में मृतक आनंदराम कंबर ने बैंक से केसीसी ऋण 2 लाख 50 हजार ली थी कृषक से ऋण वसूली के लिए बैंक मैं कोई प्रताड़ना नहीं की मेडा के समिति प्रबंधक कुलदीप विश्वकर्मा के विरुद्ध किसानों द्वारा फर्जी ऋण की शिकायत में करीब 42 लाख रुपए फर्जीवाड़ा में दोषी पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी केसीसी में फर्जीवाड़ा किसान पुत्र ने जहर खाकर आत्महत्या कर लिया||