dpr chhatisgarhPOLITICSछत्तीसगढ़देशधार्मिकराजनीतिरायपुरवायरल ख़बरें
Trending
ब्रेकिंग न्यूज छत्तीसगढ़:-भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता श्री अजय चंद्राकर का होगा आज पुतला दहन जाने कहां होगा और किस समय होगा||
www.news82express.com

न्यूज़ बुलेटिन:-आज 11 अप्रैल को होगा भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता श्री अजय चंद्राकर का पुतला दहन| उपरोक्त विषयांतर्गत के द्वारा लगातार किसानों को अपमानित करने वाला वाक्य दिया जा रहा है जिसके विरूद्ध में आज 11 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता श्री अजय चंद्राकर का पुतला दहन किसान कांग्रेस के द्वारा किया जाएगा| जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम, कैबिनेट मंत्री माननीय अकबर भाई,माननीय ममता चंद्राकर विधायक पंडरिया, किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री रामविलास साहू,एवं सभी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इसमें शामिल होंगे||
कहां और किस समय:-
- रायपुर,अंबेडकर चौक में 11बजे|
- रायपुर,घड़ी चौक में 11बजे|
- तरेगांव जंगल, लरबक्की रोड, दोपहर 2 बजे ।
- बोड़ला, बाजार चौक, दोपहर 3 बजे ।
- पिपरिया, बाजार चौक, दोपहर 3 बजे ।
- इंदौरी, बाजार चौक, दोपहर 3 बजे ।
- सहसपुर लोहारा, श्री हनुमान मंदिर के पास मेन रोड, दोपहर 3 बजे
- रामपुर (ठा.), सोसाइटी के सामने, दोपहर 3 बजे ।
- पंडरिया, गांधी चौक, दोपहर 3 बजे ।
- कुकदूर, बस स्टैंड, दोपहर 3 बजे|
- कुंडा, बस स्टैंड, दोपहर 3 बजे ।
- कवर्धा, कांग्रेस कार्यालय भवन के समक्ष, शाम 4 बजे ।