ब्रेकिंग न्यूज छत्तीसगढ़: 14 जिला कोरोना की चापेट में,फिर कोरोना पकड़ रहा रफ़्तार||
www.news82express.com

प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो रही है। पिछले सप्ताहभर में 28 में से 14 जिले कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 91 पहुंच गई है। शनिवार को ही 35 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। इसमें सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज रायपुर जिले में 32 हैं।स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शनिवार को 1 हजार 479 सैंपलों की जांच हुई। जिसमें 35 नए संक्रमित मरीज पाए गए। इसमें दुर्ग में 3, राजनांदगांव 2, बेमेतरा 1, रायपुर 9, धमतरी 5, बिलासपुर 4, जांजगीर-चांपा 2, कोरिया 1, जशपुर 2, कोंडागांव 4 और कांकेर में 2 नए कुल 35 नए मरीज मिले हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या दुर्ग में 14, राजनांदगांव 4, बेमेतरा 3, रायपुर 32, धमतरी 6, महासमुंद 1,बिलासपुर 12, कोरबा 2, सरगुजा 1, कोरिया 2, जशपुर 3, कोंडागांव 4 और कांकेर में 5 कुल 91 है। कोरोना से किसी की मृत्यु नहीं हुई है। वहीं 14 जिले वर्तमान में कोरोना से मुक्त हैं।
छह मरीज होम आइसोलेशन में संक्रमण मुक्त हुए:-
शनिवार को 6 मरीज होम आइसोलेशन से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। कोरोना का संक्रमण गत 23 मार्च से बढ़ना प्रारंभ हुआ है। 23 मार्च को 2, 24 मार्च 13, 25 मार्च 5, 26 मार्च 1, 27 मार्च 5, 28 मार्च 12, 29 मार्च 12, 30 मार्च 15, 31 मार्च 12 और 1 अप्रैल को 35 नए संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है।डॉक्टर विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम में जिस तरह की गर्मी, बारिश और ठंडी बनी हुई है, जिससे संक्रमण तेजी से फैल हो रहा है। पेट की बीमारी से अधिकांश मरीज हलाकान हैं, वहीं बुखार चढ़ने पर कोरोना जांच में पॉजिटिव निकल रहा है। ऐसी स्थिति में भोजन, पानी और नींद पर ज्यादा फोकस करने की जरूरत है। बहरहाल कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन में ठीक हो रहे हैं, इसलिए ज्यादा चिंता की बात नहीं है, मगर सावधानी बेहद जरूरी है। भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से भी परहेज करना चाहिए।