
रीवा 17 फरवरी 2023. बाल भवन में संगीत (गायन/वादन) चित्रकला, नृत्य कम्प्यूटर, जूडों कराते, सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण के लिए बालक एवं बालिकाओं से आवेदन आमंत्रित हैं। सहायक संचालक बाल विकास ने बताया कि विगत वर्षों की तरह इस वर्ष 2023-24 के लिए बाल भवन में 5 वर्ष से 16 वर्ष आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं का प्रवेश प्रारंभ है। प्रवेश के लिए वार्षिक शुल्क 60 रूपये है।
सहायक संचालक ने बताया कि बालिकाओं को सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके लिए 18 वर्ष आयु निर्धारित की गयी है। आवेदन पत्र कार्यालय में उपलब्ध है। कार्यालयीन समय में आवेदन पत्र नि:शुल्क दिया जायेगा। प्रत्येक विधा के लिए प्रशिक्षण समय एक घण्टा निर्धारित किया गया है। प्रशिक्षणार्थी उपरोक्त विधाओं में से कोई दो विधाओं में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।
क्रमांक-233-617-मिश्रा
केन्द्रीय जेल में विधिक साक्षरता शिविर संपन्न
रीवा 17 फरवरी 2023. जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अहमद रजा की अध्यक्षता में केन्द्रीय जेल में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में कानून प्रक्रिया के प्रावधान एवं जेल में परिरूद्ध बंदियों को विधिक सहायता प्राप्त करने के लिए विस्तृत जानकारी दी गयी। जेल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारी को पुरस्कृत किया गया।
विधिक साक्षरता शिविर में पैरालीगल वालेंटियर, जिला विधिक सहायता अधिकारी अभय कुमार मिश्रा, जेल अधीक्षक सतीश कुमार उपाध्याय, उप जेल अधीक्षक राघवेन्द्र अग्निहोत्री एवं संजीव कुमार गेंदले, सहायक जेल अधीक्षक अम्बिका प्रसाद पटेल, श्याम सिंह कुशवाह, प्रशांत चौहान, राजेश शुक्ल, राजीव कुमार तिवारी एवं स्वदीप सिंह उपस्थित थे।
क्रमांक-234-618-मिश्रा
रीवा नगर निगम क्षेत्र में जारी है विकास यात्रा
रीवा 17 फरवरी 2023. रीवा नगर निगम के सभी वार्डों में विकास यात्रा निकाली जा रही है। नगर निगम में 5 फरवरी से शुरू हुई विकास यात्रा लगातार जारी है। इस संबंध में आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में 18 फरवरी को ग्रामीण क्षेत्रों में विकास यात्रा निकाली जायेगी।
नगर निगम आयुक्त ने बताया कि 19 फरवरी को वार्ड क्रमांक 3 एवं वार्ड क्रमांक 5 में विकास यात्रा निकाली जायेगी। उन्होंने बताया कि विकास यात्रा वार्ड क्रमांक 3 में स्थित दीनदयाल धाम कालोनी सरस्वती स्कूल से विकास यात्रा आरंभ होगी। इसका समापन वार्ड क्रमांक 5 में बीड़ा सेमरिया मोड पर होगा। नगर निगम में 20 फरवरी को वार्ड क्रमांक 4 में खैरा स्कूल से आरंभ होकर विकास यात्रा का चोरहटा बस्ती में समापन होगा। नगर निगम में 21 फरवरी को वार्ड क्रमांक 33, वार्ड क्रमांक 34 तथा वार्ड क्रमांक 35 में विकास यात्रा निकलेगी। वार्ड क्रमांक 33 स्थित जोन कार्यालय-1 झण्डा परमिट से प्रारंभ होकर वार्ड क्रमांक 36 स्थित पचमठा मंदिर में समाप्त होगी। विकास यात्रा में आमजनों से सहभागिता की अपील की गयी है।
क्रमांक-235-619-मिश्रा
पौधरोपण कार्यक्रम 19 फरवरी को चलाया जायेगा
रीवा 17 फरवरी 2023. 5 फरवरी से 25 फरवरी तक प्रदेश के सभी जिलों में विकास यात्रा का क्रम जारी है। राज्य में हरीतिमा की वृद्धि एवं पर्यावरण को स्वच्छ रखने व प्रकृति को प्राणवायु से समृद्धि रखने के लिए जन सहभागिता के माध्यम से अंकुर कार्यक्रम के अन्तर्गत आगामी 19 फरवरी को वृक्षारोपण अभियान चलाया जायेगा।
कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि पौधरोपण से आमजन को जोड़ने तथा नगरों एवं गांवों में पौधरोपण के लिए स्थल चिन्हित करने के उपरांत पर्यावरण विभाग द्वारा आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी। उल्लेखनीय है कि प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन तथा वृक्षों की महत्ता को दृष्टिगत रख मुख्यमंत्री जी द्वारा 19 फरवरी से प्रतिदिन पौधरोपण करने का संकल्प लिया गया है। मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रतिदिन पौधरोपण करने के संकल्प के 19 फरवरी को 2 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रदेश के पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए आमजन को पौधरोपण करने के लिए प्रेरित करने हेतु 19 फरवरी को प्रदेश व्यापी वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि विकास यात्रा आरंभ स्थल पर 19 फरवरी को सामुदायिक रूप से वृक्षारोपण करवाकर विकास यात्रा प्रारंभ की जायेगी। प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक सार्वजनिक स्थल चिन्हांकित कर अधिकतम 5 पौधे लगाये जायेंगे। प्रत्येक शिक्षण संस्थाओं में (समस्त विद्यालय एवं महाविद्यालय) में अधिकतम पांच पौधों का रोपण करायें। 19 फरवरी को किये जाने वाले वृक्षारोपण का वायुदूत (अंकुर) एप पर पृथक से पंजीयन कर फोटो अपलोड करायें। सोशल मीडिया व अन्य प्रचार माध्यमों से कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करायें। अंकुर कार्यक्रम के प्रतिभागियों द्वारा पूर्व में रोपित पौधों की सिचाई व सुरक्षा हेतु संदेश प्रसारित किया जाय।
क्रमांक-236-620-मिश्रा